नई दिल्ली ।। क्रिकेटर सुरेश रैना बहुत टाइस से भारतीय टीम से बाहर हैं और वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इस बार वो किसी और वजह से चर्चा में हैं। यूट्यूब पर कुछ लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए रोड एक्सिडेंट में उनकी निधन की बात को कहा गया। लेकिन सुरेश रैना ने इस खबर को अफवाह बताया है और ऐसी फेक खबरों को नजरअंदाज करने को कहा है।
खबर के मुताबिक, सुरेश रैना ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फैन्स को ये जानकारी दी। उनके इस ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शंस आ रहे हैं और ऐसा करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग उनके ट्वीट से काफी खुश हैं और इस तरह से रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के टाइटल के जैसे, ‘रैना जिंदा है’ लिखा है।
फोटो- फाइल